Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट सारण

गोलू हत्याकांड के विरोध में 28 जनवरी को मेडिकल सेवा ठप रखेंगे डाक्टर

छपरा : सारण के मशहूर डॉक्टर सजल कुमार के भतीजे सार्थक की अपहरण के बाद हत्या से जिले के डॉक्टरों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है। आज चिकित्सकों ने जिले में मेडिकल सेवा बंद करने का निर्णय लिया है। आईएमए छपरा तथा आईएमए सेंट्रल भाषा की संयुक्त बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 28 जनवरी को जिले के सभी चिकित्सक स्वास्थ्य सेवा ठप रखेंगे तथा आक्रोश मार्च निकालेंगे। वहीं इस अवसर पर बैठक में यह अपील भी किया गया कि सभी संसदीय संस्थाएं तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं से बंद का समर्थन करने को कहा गया है। इस अवसर पर आईएमए के जिला अध्यक्ष राजीव रंजन, सचिव डॉ संगीता चौधरी, सचिव डॉ रवि रंजन, डॉ अरविंद कुमार गुप्ता, डॉक्टर प्रतिमा गुप्ता, डॉ आरसी पांडे, डॉ रवि रंजन, डॉ आशुतोष रंजन, डॉ किरण ओझा, डॉक्टर एके जैन, डॉक्टर बीके श्रीवास्तव, डॉ प्रियंका शाही, डॉक्टर आलोक ओझा, डाँ ओपी गुप्ता जैसे जिले के प्रमुख चिकित्सक उपस्थित रहे।