Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट

गोली लगने से जवान घायल

नवादा : अभी-अभी उग्रवाद प्रभावित आईटीबीपी कैंप सिरदला में अचानक एक जवान को गोली लगने से घायल हो गया। घायल जवान अनिल कुमार त्यागी के पुत्र नवीन कुमार त्यागी(27) ने बताया कि  उन्हें तत्काल सहयोगी जवान राजकुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां फार्मासिस्ट और कंपाउंडर ने प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया। जवान के शरीर से गोली नहीं निकलने के कारण हालत गम्भीर बताया जा रहा है। डॉ अजय कुमार चौधरी ने बताया कि गोली बहुत अंदर तक नहीं गई है। तत्काल उन्हें गया मेडिकल कॉलेज बोधगया स्थानांतरित किया गया है। आईटीबीपी सबइंस्पेक्टर अरुण चंदरा ने सिरदला थाना में लिखित सूचना दी हैं।