सारण : छपरा के रिविलगंज बाजार में एक स्वर्ण व्यवसायी की उसके घर में गला रेत हत्या कर दिये जाने की खबर है। व्यवसायी की हत्या दो दिन पहले ही कर दी गई थी। सारे परिजन एक शादी में हाजीपुर गए हुए थे। जबकि व्यवसायी घर पर अकेला था। इसी दौरान घर में घुसकर बदमाशों ने उनका गला रेत दिया। मृतक की पहचान 55 वर्षीय जयप्रकाश प्रसाद के तौर पर हुई जो रिविलगंज बाजार में सोने—चांदी के आभूषणों की दुकान चलाते थे।
जानकारी के अनुसार वारदात को केवल स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के मकसद से अंजाम दिया गया। पुलिस बारीकी से मामले की जांच कर रही है। घटना के वक्त वे घर में अकेले थे और परिवार के लोग एक रिश्तेदार की शादी में हाजीपुर गए थे। वहां से लौटकर सुबह जब परिजन आए तो घर के अंदर का नजारा देख सन्न रह गए।




