गोह में कोरोना जांच को गई टीम पर हमला, Dysp का सिर फटा, यूपी में मस्जिद से पथराव
पटना/मुरादाबाद : बिहार के औरंगाबाद और उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोरोना जांच करने गई मेडिकल टीम पर पथराव, मारपीट और खूनी हमले की सूचना मिली है। दोनों जगहों पर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद मेडिकल टीम जांच करने गई थी। जहां मुरादाबाद में एक मस्जिद के बाहर से पथराव किया गया, वहीं बिहार के औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के एक गांव में दिल्ली से आये युवक की जांच करने गई टीम को भीड़ ने घेरकर पीटा। हमले में डीएसपी का सिर फट गया, जबकि उनका बॉडीगार्ड, तीन मेडिकल स्टाफ समेत कई जवान बुरी तरह जख्मी हो गए।
गोह में दिल्ली से आये युवक की जांच करने गई थी मेडीकल टीम
जानकारी के अनुसार गोह प्रखंड के अकौनी गांव में जांच करने गई मेडिकल टीम पर आज हुए जानलेवा हमले में आयुष चिकित्सक अर्जुन कुमार, एएनएम नीलू कुमारी, केयर इंडिया के प्रबंधक अनुज कुमार घायल हो गए। मेडिकल टीम को लेकर गई पुलिस टीम जान बचाकर भाग निकली। हमलावरों ने मेडिकल टीम की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद सूचना पर दाउदनगर एसडीओ अनुपम सिंह और एसडीपीओ राजकुमार तिवारी दल-बल के साथ अकौनी गांव पहुंचे। लेकिन यहां मौजूद लोगों ने एक बार फिर पूरी टीम पर हमला बोल दिया। सुरक्षा बलों पर जमकर पथराव किया गया और लाठी डंडे से पुलिस बल को खदेड़ा जाने लगा।
कई पुलिसकर्मी व स्वास्थ्यकर्मी गंभीर रूप से जख्मी
इस हमले में एसडीपीओ राजकुमार तिवारी, उनका निजी बॉडीगार्ड, एक पुलिसकर्मी पिंटू कुमार सिंह सहित कई अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए। एसडीपीओ का जहां सिर फट गया वही हाथ में भी काफी चोटें आई हैं। बॉडीगार्ड को भी सिर फट गया और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई जबकि पिंटू कुमार सिंह का भी सिर फट गया।
मुरादाबाद में हाजी नेब मस्जिद इलाके में पथराव
उधर यूपी के मुरादाबाद में आज हुई ऐसी घटना में डाक्टरों और नर्सों को बुरी तरह पीटा गया। वहां मुरादाबाद के नागफनी थाने के हाजी नेब की मस्जिद इलाके में कोरोना पॉजिटिव एक शख्स की मौत के बाद जांच करने गई मेडिकल टीम को निशाना बनाया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को लेकर सख्त रुख अख्तियार करते हुए दोषियों के खिलाफ एनएसए लगाने और नुकसान की भरपाई उनकी संपत्ति से करने का आदेश दिया है।
कोरोना मरीज के परिजनों की जांच को गई थी टीम
बताया जाता है कि मुरादाबाद के नवाबपुरा में एक कोविड-19 पॉजिटिव मरीज के 4 परिवारवालों को लेने के लिए मेडिकल टीम वहां गई थी। जैसे ही मरीज के परिवारवालों को ऐंबुलेंस में बिठाया गया, मस्जिद के बाहर कुछ लोगों ने मेडिकल टीम को घेर लिया और पथराव करने लगे। हमले में ऐंबुलेंस में मौजूद डॉ. एससी अग्रवाल को खींचकर लोगों ने पीटना शुरू कर दिया। मेडिकल स्टाफ ने बताया कि लोगों ने वहां हम लोगों को पीटने की पहले से ही तैयारी कर रखी थी। घटना में पुलिस की गाड़ी और ऐंबुलेंस को भारी नुकसान पहुंचा है।