रांची : गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम के द्वारा देवघर में जमीन खरीदने का मामला झारखंड हाईकोर्ट जा पहुंचा है। रांची के रहने वाले राम अयोध्या शर्मा ने हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर अनामिका गौतम द्वारा खरीदी गयी जमीन का रजिस्ट्रेशन रदद् करने और जमाबंदी खारिज करने की मांग की है।
इसके साथ ही पिटीशनर ने इस जमीन खरीद प्रकरण की जांच एक सक्षम एजेंसी से करने की मांग भी कोर्ट से की है। साथ ही उन्होंने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जमीन खरीद के दौरान हुए पैसों के लेन—देन पर उचित कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह भी किया है।
पिटीशनर राम अयोध्या शर्मा के वकील राजीव कुमार के मुताबिक, निशिकांत दुबे के खिलाफ जनहित याचिका दायर की गयी है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि अनामिका गौतम एक सांसद की पत्नी हैं और वो ये नहीं कह सकती हैं कि उन्हें लैंड परचेज और पैसों के लेन—देन से संबंधित कानून की जानकारी नहीं है।