Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

UPSC में लड़कियों का जलवा,श्रुति बनी टॉपर,बिहार के अमन को मिला 88वां रैंक

पटना : लोक सेवा आयोग ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में श्रुति शर्मा ने पूरे भारतवर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वही दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: अंकिता अग्रावल और गामिनी सिंगला रही है।श्रुति सेंट स्टीफंस कॉलेज की छात्रा हैं।जामिया के रेजिडेंशियल कोचिंग से श्रुति शर्मा ने सिविल सर्विस परीक्षा की कोचिंग ली है। वहीं,इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को प्रधानमंत्री मोदी ने भी बधाई दी है।

बता दें कि, इस परीक्षा में 685 उम्मीदवारों को नियुक्ति के लिए यूपीएससी ने परिणाम घोषित किया है। इनमें जनरल में 244, ईडब्लूएस में 73, ओबीसी में 203, एससी 105 और एसटी वर्ग में 60 उम्मीदवार शामिल हैं। रिजल्ट अभ्यर्थी अपना परिणाम यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकेंगे।परीक्षार्थियों के मार्क्स रिजल्ट की घोषणा के करीब 15 दिन बाद जारी किए जाएंगे।

वहीं, इस परीक्षा में बिहार के कटिहार जिला निवासी अमन अग्रवाल को मिला 88वां रैंक मिला है। उन्होंने पहले ही प्रयास में या सफलता प्राप्त की है। 22 साल के अमन अग्रवाल फिलहाल अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं।

यूपीएससी सिविल सेवा के जरिए भारतीय प्राशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस), रेलवे ग्रुप ए (आईआरएएस, आईआरटीएस, आईआरपीएस, आईआरएसएस), भारतीय डाक सेवा, इंडियन ट्रेड सर्विसेज सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में आयोजित की जाती है। मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होती है।

टॉपर की सूची

 

किस वर्ग से कितने सफल