Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

गिरिराज को नसीहत, तेजस्वी पर तंज के साथ बिहार फर्स्ट यात्रा पर निकले चिराग

साल के अंत तक संभावित विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार की सभी राजनीतिक पार्टियां अपने तरीके से चुनाव अभियान में जुट गई है। सभी पार्टियां अपनी सियासी पकड़ बनाने में जुट गई है। शुक्रवार यानि 21 फ़रवरी को लोजपा सुप्रीमों चिराग पासवान लोजपा कार्यालय से बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट ‘ यात्रा पर निकल गए हैं।

यात्रा पर निकलने से पहले चिराग पासवान ने बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के बारे में बात करते हुए अपने विपक्षी और एनडीए के घटक दल के कुछ नेताओं को लेकर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि चिराग ने कहा कि गिरिराज सिंह के बयान से मैं सहमत नहीं हूं। उनका बयान विभाजनकारी होता है। इस तरह के बयान समाज को बांटने वाला होता है। मैं उनके किसी बयान का समर्थन नहीं करता तथा इसका हश्र हमलोग दिल्ली चुनाव में देख चुके हैं।

तेजस्वी को नसीहत

चिराग ने कहा कि जिस तरह का बयान दिल्ली विधानसभा चुनाव में दिया गया उस तरह से बिहार में नहीं चलेगा। क्योंकि यही बयान दिल्ली में भाजपा के हार का कारण बना है। तेजस्वी के बेरोजगारी यात्रा पर कहा कि बेरोजगारी है। लेकिन, उसे गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है। जो ठीक नहीं है। समस्या है तो उसका सुझाव होना चाहिए। इसलिए हमलोग एक रोडमैप के साथ जा रहे हैं। हम समाज के हर वर्ग के लोगों से मिलेंगे, उनका सुझाव लेंगे उनकी समस्या का समाधान करेंगे।

ज्ञात हो कि 14 अप्रैल को यात्रा पूरी होने के बाद लोजपा गांधी मैदान में बिहार 1 st नाम से विशाल रैली करेगी और उसी दिन पार्टी अपना घोषणा पत्र भी जारी करेगी। चिराग ने कहा कि लोजपा 119 सीटों पर तैयारी की है, जो सीटें अभी कांग्रेस और राजद के पास है।