गिरिराज के केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने पर लोगो ने निकाला जुलूस
बेगुसराय : गिरिराज सिंह को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने पर बेगुसराय भाजपा कार्यकर्ताओं ने काली मंदिर में प्रसाद चढ़ाया इसके बाद ढोल नगाड़े के साथ विजय जुलूस निकाला गया। विजय जुलूस का नेतृत्व कर रहे पूर्व सांसद प्रतिनिधि व पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह उर्फ कुमार साहब ने किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि दशक के बाद बेगुसराय के सांसद को केंद्रीय मंत्री का पद मिला है। उन्होंने कहा कि 2014 में मोदी सरकार में पूर्व सांसद भोला बाबू द्वारा केंद्र सरकार की आधा दर्जन योजनाओं को जमीन पर उतारा गया है। जिसे बेगूसराय के नवनिर्वाचित सांसद सह केंद्रीय मंत्री उसको पूरा करेंगे। इसके साथ ही बेगुसराय में एम्स की स्थापना तथा दिनकर विश्वविद्यालय खोले जाने सहित अन्य योजनाओं को एनडीए टू में जिला में मूर्त रूप दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला मंत्री कृष्ण मोहन पप्पू ने कहा कि मोदी सरकार में बेगूसराय को मिली विकास योजनाओं का परिणाम है कि जनता ने सूद सहित अपना समर्थन देकर जिताने का काम किया है। इससे उम्मीद जगती है कि बेगूसराय को ढेर सारी विकास योजना तोहफा के रूप में मिलेगा विजय जुलूस में अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार, अमर, नीरज शांडिल्य, क्रीडा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुमित सन्नी, अनिल भारती, कुंदन भारती, नगर मंडल अध्यक्ष राजेश सोनी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
निरंजन सिन्हा