पटना : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बाद अब बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा नेता प्रेम कुमार ने कहा है कि मुगलों और अंग्रेजों के शासनकाल में रखे गए बिहार के शहरों के नाम बदल देने चाहिए। प्रेम कुमार ने गिरिराज सिंह के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदला जाना चाहिए। मुगलों और अंग्रेजों द्वारा रखे गए बिहारी शहरों और सड़कों के नाम गुलामी का अहसास कराते हैं। मंगलवार को प्रेम कुमार रबी अभियान सह बीज वाहन रथ को रवाना करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।
यह पूछे जाने पर कि जदयू नेताओं ने नाम बदलने वाले बयान को समाज को बांटने वाला बताया है, प्रेम कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने की आजादी है। सभी दलों की अलग-अलग राय हो सकती है, लेकिन भारतीयों को लूटने वालों के नाम तो बदले ही जाने चाहिए।
मंत्री प्रेम कुमार ने यह भी कहा कि एनडीए के घटक दलों के बीच लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर बात फाइनल नहीं हुई है। लेकिन जल्द ही सीटें तय हो जाएंगी। सीटों का बंटवारा इस प्रकार होगा कि एनडीए के सभी घटक दल खुश रहेंगे। सभी घटक दलों का मकसद एनडीए उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करना है।
(शशि शेखर)