नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना का बुधवार की सुबह से ही कर्पूरी नगर व नयका नगर गांव के ग्रामीणों ने घेराव कर दिया। कारण देर रात को पुलिस ने उक्त गांव में छापेमारी की थी। इस दौरान आधा दर्जन लोगों को नक्सलियों से सांठ-गांठ व संदिग्ध गतिविधियों के कारण हिरासत में लिया था। इसी से नाराज दर्जनों ग्रामीण सुबह में थाना आ धमके। ग्रामीण सभी को छोड़ने की मांग कर रहे हैं।
बाद में सभी गिरफ्तार को पूछताछ के बाद मुक्त किया गया। थाना का घेराव किये जाने के कारण गोविन्दपुर-बरेव पथ पर आवागमन घंटों बाधित रहा। थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया सभी को पूछताछ के लिए थाना लाया गया था। पूछताछ के बाद सभी निजी मुचलके पर मुक्त किया गया है।
बता दें इन दिनों गोविन्दपुर में माओवादियों की सक्रियता काफी अधिक बढी है। कोलमहादेव के पास से शस्त्र व विस्फोटक की बरामदगी पुलिस कर चुकी है। हाल में एक तारा कृषि फॉर्म की भूमि पर आर्थिक नाकेबंदी से संबंधित पोस्टर गोविन्दपुर बाजार में साटकर सनसनी फैला दी थी। इन्हीं बातों को ले पुलिस इन दिनों काफी सक्रिय है।