Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

जदयू से निकाले गए प्रशांत किशोर और पवन वर्मा
Featured Trending पटना बिहार अपडेट

जदयू से निकाले गए प्रशांत किशोर और पवन वर्मा

पटना : जदयू ने अपने बागी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और जदयू महासचिव पवन वर्मा को पार्टी से निकाल दिया है। इस संबंध में आज पटना में हुई जदयू पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को बाहर का रास्ता दिखाया गया। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने यह जानकारी देते हुए कहा कि ये दोनों नेता लगातार पार्टी लाइन की खिलाफत कर रहे थे। इसे देखते हुए यह कार्रवाई की गई है।

गिरा हुआ झूठ बोल रहे नीतीश कुमार : प्रशांत किशोर

इससे पहले कल मंगलवार को चुनावी रणनीतिकार और जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला करते हुए उन्हें कह दिया था कि ‘आप गिरा हुआ झूठ बोल रहे हैं’। दरअसल नीतीश कुमार ने कल मंगलवार को पटना में कहा था कि उन्होंने अमित शाह के कहने पर प्रशांत किशोर को पार्टी में शामिल किया था। अब अगर वे जाना चाहते हैं, तो जा सकते हैं। नहीं रहेंगे तो भी ठीक, रहेंगे तो कोई दिक्कत नहीं है।

नीतीश के इसी बयान पर पलटवार करते हुए प्रशांत किशाेर ने ट्वीट कर कहा कि आप (नीतीश) मुझे पार्टी में क्यों और कैसे लाए, इस पर इतना गिरा हुआ झूठ बोल रहे हैं। यह आपकी बेहद खराब कोशिश है, मुझे अपने रंग में रंगने की। अगर आप सच बोल रहे हैं तो कौन यह भरोसा करेगा कि अभी भी आपमें इतनी हिम्मत है कि अमित शाह द्वारा भेजे गए आदमी की बात न सुनें?