Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending गया पटना बिहार अपडेट

बिहार को दो वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, पटना और गया होकर चलेंगी

नयी दिल्ली/पटना : संसद में पेश केंद्रीय बजट में बिहार के लोगों को एक अच्छी खबर मिली। इसमें बिहार के लिए दो वंदे भारत ट्रेनें चलाने की बात कही गई है। एक पटना से हावड़ा रूट पर चलाई जाएगी और दूसरी वाराणसी से गया के रास्ते हावड़ा के लिए चलाई जाएगी। बजट के प्रावधानों के अनुसार आने वाले कुछ महीनों में दो वंदे भारत ट्रेन बिहार के अलग-अलग स्टेशनों से गुजरेंगी।

इसके अलावा आने वाले दिनों में तेजस और राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को भी वंदे भारत ट्रेनों के तौर पर तब्दील करने की बात कही गई है। स्वदेशी तकनीक से बनी वंदे भारत एक्सप्रेस तेजस और राजधानी एक्सप्रेस से अधिक रफ्तार से चलेगी। संभावना है कि अगले छह महीनों में बिहार से दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस चलने लगेगी।

जानकारी के अनुसार बिहार से पहली वंदे भारत ट्रेन पटना से हावड़ा रूट पर और फिर इसके बाद दूसरी ट्रेन वाराणसी से गया के रास्ते हावड़ा के लिए शुरू की जाएगी। ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने और सुरक्षित परिचालन के लिए पूर्व मध्य रेलवे के दीनदयाल उपाध्याय से झाझा तक के रेलखंड को कवच प्रणाली से इंस्टाल कर चलाने का निर्णय लिया गया है।