घाटों की सुरक्षा में लगी एनडीआरफ, दलदल से हो रही समस्या

0

पटना : लोक आस्था के पर्व छठ को लेकर वैसे तो प्रशासनिक तैयारी की कई बार उच्चस्तरीय समीक्षा हो चुकी है। लेकिन, गंगा किनारे दलदल की स्थिति होने के कारण श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर चिता की स्थिति अब भी बरकरार है। ऐसे में एनडीआरफ और भीड़ को संयमित तरीके से नियंत्रित करने के लिए प्रशिक्षित व अनुभवी पुलिस कर्मियों की तैनाती आवश्यक है।

घाटों की समीक्षा से प्राप्त इनपुट के आधार पर पटना के सभी चिह्नित घाटों पर एनडीआरफ की टीम को तैनात किया गया है। वही पुलिस बल से विशेष रूप से चयनित 1600 सुरक्षा कर्मियों को घाटों पर सुरक्षा के लिए तैनात कर दिया गया है। इन पुलिस कर्मियों के अलावा 4000 अतिरिक्त पुलिस बल को भी शहर एवं घाटों की ओर जाने वाली सड़कों पर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है।

swatva

छठ को लेकर पटना शहर व उसके बाहर भी गंगा किनारे लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है। शहर के घाटों के अलावा शहर के बाहर के घाटों पर सुरक्षा को लेकर प्रशासन एवं पुलिस को विशेष प्रयास करना पड़ रहा है। इसके साथ ही विभिन्न पूजा समितियों एवं सामाजिलक संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर प्रशासन व पुलिस के लोग समन्वय बना रहे हैं ताकि पुलिस बल के साथ मिलकर वे व्यवस्था बनाने व सुरक्षा में योगदान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here