Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

कैबिनेट विस्तार के बाद घटक दल नाराज, अमित शाह से मिलेंगे VIP सुप्रीमो

पटना : बिहार में कैबिनेट विस्तार के बाद सहयोगी पार्टी की मनमुटाव बाहर आने लगी है। बिहार की राजधानी पटना में हुए मंत्रिमंडल विस्तार के बाद एनडीए के सहयोगी दल वीआईपी नाराज़ है। इसको लेकर पार्टी के मुखिया दिल्ली रवाना हो रहे हैं।

दरसअल वीआईपी के मुखिया और बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने वहां जा रहे हैं। इन दोनों की मुलाकात भाजपा कार्यालय में हो सकता है। गौरतलब हो कि मुकेश सहनी कैबिनेट विस्तार में एक और मंत्री पद चाहते थे। लेकिन जब कल बुधवार को कैबिनेट का विस्तार किया गया तो सिर्फ भाजपा और जदयू के नेताओं को ही मंत्री पद दिया गया। ऐसे में मुकेश सहनी इस मंत्रिमंडल विस्तार से नाराज हो गए।

वहीं दूसरी और चर्चा यह भी है कि मुकेश सहनी अपने विभाग को लेकर भी नाराज़ हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुकेश सहनी बिहार मंत्रिमंडल में स्वास्थ विभाग चाहते थे। मालूम हो कि उन्होंने हाल में ही विधान परिषद की सदस्यता हासिल की है। वर्तमान में इनके जिम्मे पशुपालन और मत्स्य विभाग है।

बरहाल, देखना यह है कि मुकेश साहनी के हमेशा से मुलाकात के बाद क्या मुकेश सहनी के विभाग में परिवर्तन किया जाता है और बचे हुए 6 मंत्री पद की संख्या में से इनके पार्टी के किसी नेता को मंत्री बनाया जाता है या नहीं।