Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

‘कोरोना के साथ जीने की डालें आदत, बार-बार नहीं लग सकता लॉकडाउन’

पटना : बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बढ़ते कोरोना मामले को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी काफी गंभीर हैं। सोमवार को भी मुख्यमंत्री के जनता दरबार में कई फरियादी समेत कुछ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं, बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री आज क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक करने वाले हैं। लेकिन, इसके पहले बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा नेता जीवेश कुमार ने बड़ा बयान दिया है।

बिहार सरकार के मंत्री जीवेश कुमार ने कहा है कि लोगों को कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है, हालांकि पूरे बिहार को अलर्ट मोड पर रखा गया है। मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके आलावा उन्होंने सबसे बड़ी बात यह कहीं की हम लोगों को कोरोना के बीच जीने की आदत बनानी होगी क्योंकि बार-बार लॉकडाउन नहीं लगाया जा सकता है। इससे सभी लोगों की परेशानी बढ़ जाती है।

मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि कोविड-19 अपना नया रूप बदल रहा है।कभी कोरोना, कभी डेल्‍टा तो कभी ओमिक्रोन आ रहा है। पता नहीं यह सब कब रुकेगा और ऐसे में हम बार-बार लॉकडाउन भी नहीं लगा सकते हैं। ऐसे में लोगों को अब इसके साथ जीने की आदत डालनी होगी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन लगाने से रोजी-रोटी समस्‍या हो रही है। इसको भी ध्यान रखना चाहिए।