तुरंत निपटा लें जरूरी काम, आने वाले तीन दिन बैंक रहेंगे बंद

0

पटना : यदि आपको अगले चार दिनों के अंदर बैंक से जुड़ा हुआ कोई भी काम है तो आपके प्लानिंग पर पानी फिर सकता है। क्योंकि आने वाले 4 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। यानि कि आगमी 16 से 19 दिसंबर तक आपके बैंक का काम लटक सकता है।

दरअसल, 16 और 17 दिसंबर यानि गुरुवार और शुक्रवार को बैंकों की देशव्यापी हड़ताल है। इन दोनों दिन सरकारी बैंकों की हड़ताल है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) द्वारा हड़ताल का आह्वान किया गया है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के तहत बैंकों की 9 यूनियन आती हैं।हड़ताल की वजह से राज्य में अगले 4 दिनों तक 5 हजार से ज्यादा बैंक शाखाओं का शटर डाउन रहेगा। बैंकिंग सेवाएं फिर से 18 दिसंबर से बहाल होंगी। हालांकि इसके बाद 19 दिसंबर को रविवार की छुट्टी है,इसलिए कहा जा रहा है बैंक फिर से अपने रफ़्तार के साथ 20 दिसंबर से ही काम करेगी।

swatva

बैंककर्मियों की यह हड़ताल केंद्र सरकार की उस तैयारी के खिलाफ है जिसमें सार्वजनिक बैंकों के निजीकरण को लेकर एक विधेयक लाया जा रहा है। बैंक संगठनों का कहना है कि केंद्र सरकार बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक 2021 संसद में पारित कराना चाहती है, यह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को निजी हाथों में सौंपने का रास्ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here