आज ही करवा लें टंकी फुल, कल से पेट्रोल पर फूटने वाला है महंगाई बम
नयी दिल्ली : पटना समेत समूचे भारत के लोग अपने वाहनों की टंकी फुल करवा लें। कल मंगलवर से उनकी जेब पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों वाला महंगाई बम फूटने वाला है। कारण है रूस—यूक्रेन युद्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों का रिकार्ड स्तर पर पहुंच जाना। सोमवार को 130 डॉलर प्रति बैरल हो गया। इसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ने वाला है। आज शाम तक पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की वोटिंग समाप्त हो जाएगी। इसके साथ ही पिछले चार माह से स्थिर रही तेल की कीमतें भारत में आसमान पर पहुंच जाएंगी।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इतनी बढ़ोतरी संभव
आर्थिक विशेषज्ञो के अनुसार भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमत 25 रुपये तक बढ़ सकती हैं। यूपी समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने के कारण पिछले चार महीने से कीमतें नहीं बढ़ी हैं। अंतिम बढ़ोतरी के समय अंतराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमत 81.5 डॉलर प्रति बैरल थी। अब यह 130 डॉलर के पार पहुंच गई है। बताया जाता है कि कच्चे तेल की कीमत में एक डॉलर की बढ़ोतरी से भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमत में 50 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी होती है। इस हिसाब से पेट्रोल और डीजल की कीमत में आने वाले दिनों में 25 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है।
आगे भी रहें तैयार, 150 रुपये लीटर होगा पेट्रोल
चिंता वाली बात यह है कि यह आगे भी लगातार बढ़ती जाएगी क्योंकि अमेरिका और उसके सहयोगी देश रूस से तेल के आयात पर पाबंदी लगाने पर विचार कर रहे हैं। ईरान से व्यापार पर भी अमेरिका ने पाबंदी लगा रखी है। जो देश अमेरिकी प्रतिबंधों को नहीं मानते उनके लिए भी ईरान के कच्चे तेल के वैश्विक बाजारों में आने में देरी हो सकती है। साफ है कि आज के बाद भारत के लोगों पर तेल वाला महंगाई बम फूटेगा ही।