अमृतकाल का अमृत कलश है आम बजट : अश्विनी चौबे

0

पटना : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार का 2024 चुनाव से पहले का अंतिम पूर्ण बजट पेश किया। इसमें उन्होंने करीब नौ साल बाद टैक्स स्लैब में बदलाव की घोषणा करते हुए बड़ी छूट का ऐलान किया। बजट में केंद्र सरकार ने नौकरी पेशा, युवा, बुजुर्ग, किसान और मिडिल क्लास के साथ ही गरीबों का भी खासा ख्याल रखा है। केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने आज के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अमृतकाल का यह बजट देश के लिए अमृत कलश है।

समृद्ध व आर्थिक रूप से मजबूत भारत की नींव

केंद्रीय मंत्री चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज जो बजट पेश किया है, वो अमृत काल में सशक्त, समृद्ध व शक्तिशाली नवीन भारत की नींव रखेगा। यह बजट देश के गरीब, किसान, युवा और नारी शक्ति के साथ जन-जन की आकांक्षाओं, उम्मीदों को पूरा करने वाला है।

swatva

आम लोगों का जीवन और बेहतर होगा

नरेंद्र मोदी सरकार में राज्यमंत्री श्री चौबे ने सर्वसमावेशी और लोक-कल्याणकारी बजट पेश करने के लिए वित्तमंत्री को बधाई दी है। उन्होंने उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अमृत काल में नए भारत की नींव और मजबूत हो रही है। इस बजट से भारतवासियों का जीवन और बेहतर व खुशहाल होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here