जेंडर इक्वालिटी का संदेश दे गया इंटर का रिजल्ट

0

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रिकार्ड समय में इंटर का रिजल्ट तो प्रकाशित किया ही इसके अलावा भी इस बार कई कीर्तिमान स्थापित हुए। पहली बार किसी राज्य के बोर्ड ने इतनी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल परीक्षा में किया है। एक ओर जहां बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मार्च के महीने में ही रिजल्ट निकाल दिया, वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणामों में भी एक नया ट्रेंड देखने को मिला। इस बार लड़के और लड़कियां दोनों ने संयुक्त रूप से टॉप करके दिखा दिया कि नए ट्रेंड की शुरुआत हमेशा बिहार से ही होती है। हाल के वर्षो से एक परंपरा सी बन गई थी कि पढाई में लड़कियां ही टॉप करती थीं। लेकिन इस बार रिजल्ट में जेंडर इक्वालिटी देखने को मिल रही है।

साइंस में टॉप करनेवाले छात्र

रोहिणी प्रकाश और पवन कुमार ने साइंस में क्रमशः 473-473 अंक लाकर संयुक्त रूप से टॉपर रहे। वहीं साइंस में दूसरे नंबर पर सत्यजीत सुमन औऱ सुभाकार कुमार ने क्रमशः 472-472 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि तीसरे स्थान पर मोहम्मद अहमद रहे।

swatva

कॉमर्स में टॉप करनेवाले छात्र

कॉमर्स में पूरे बिहार में सत्यम कुमार सबसे अव्वल रहे। इन्होंने 472 अंक प्राप्त किया। दूसरा स्थान प्राप्त करनेवाले रहे सोनू कुमार जिन्होंने 470 अंक प्राप्त किया। जबकि तीसरा स्थान कॉमर्स में लानेवाले छात्र का नाम श्रेया कुमारी है।

आर्ट्स में टॉप करनेवाले छात्र

आर्ट्स में टॉप करनेवाले छात्रों का नाम है रोहिणी प्रकाश और मनीष कुमार। इन दोनों ने आर्ट्स में संयुक्त रूप से पूरे बिहार में टॉप किया है। इन दोनों ने क्रमशः 463-463 अंक प्राप्त किया और टॉपर बन गए। दूसरा स्थान लानेवाले छात्रों का नाम है विकास कुमार और महिनूर जहां। इन दोनों ने क्रमशः 460-460 अंक प्राप्त किया और द्वितीय पर आये। जबकि तीसरे स्थान पर रहे छात्रों के नाम रहे हर्षिता कुमारी और निशिकांत कुमार झा हैं। इन दोनों ने क्रमशः 458- 458 अंक प्राप्त किया।

इस प्रकार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा करवाया गया एग्जाम और परीक्षा के परिणाम सुखद होने के साथ ही बिहार को एक नई दिशा भी देने का काम करेगी।

मधुकर योगेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here