8.5 फीसदी रहेगी जीडीपी, वित्त मंत्री ने पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण

0

नयी दिल्ली : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान मोदी सरकार के कामकाज का अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ा, इसका रिपोर्ट कार्ड पेश किया। आर्थिक सर्वेक्षण के तौर पर जाने जाने वाले इस रिपोर्ट कार्ड में बताया गया कि वित्त वर्ष 2021—22 में देश की रियल जीडीपी 9.2 फीसदी रही। यह रिजर्व बैंक के 9.5 फीसदी के अनुमान से कम है। साथ ही यह भी कहा गया कि 2022—23 में अ​र्थव्यवस्था 8 से 8.5 फीसदी की दर से जीडीपी ग्रोथ हासिल करेगी।

अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड संसद में रखा गया

आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार औद्योगिक सेक्टर में 11.8 फीसदी ग्रोथ का अनुमान रखा गया है जबकि कृषि क्षेत्र में 3.9 फीसदी वृद्धि संभावित है। दूसरी तरफ सेवा क्षेत्र में 8.2 प्रतिशत ग्रोथ का अनुमान वित्त मंत्री ने सुझाया है। आज पेश आर्थिक सर्वेक्षण में वित्तमंत्री सीतारमण ने यह भी बताया है कि कोरोना की चुनौतियों के बावजूद हमारी अर्थव्यवस्था उत्तरोत्तर प्रगतिपथ पर अग्रसर है।

swatva

1 फरवरी को आएगा अगले वित्तवर्ष का बजट

आज पेश आर्थिक सर्वेक्षण में वित्त वर्ष 2022 के लिए सरकार के वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करने का भरोसा दिया गया है। अब वित्तमंत्री कल 1 फरवरी को संसद में 2022—23 का बजट प्रस्तुत करेंगी। आज के आर्थिक सर्वेक्षण में वित्तमंत्री ने आगामी वित्त वर्ष में सरकार की आर्थिक मोर्चे पर क्या रणनीति होगी, इसका भी रोडमैप रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here