जीडी कॉलेज स्थापना दिवस : विस अध्यक्ष ने गणेश दत्त को किया नमन

0

बेगूसराय : समाज को आगे बढ़ाने में शिक्षा का कोई विकल्प नहीं। जीडी कॉलेज जैसे महाविद्यालय की स्थापना करना अपने आप में महत्व रखता है। इसके लिए सर्वस्व न्योछावर कर सर गणेश दत्त ने समाज को शिक्षित बनाने में अहम योगदान दिया है। उन्हीं की 74 वीं जयंती सह जीडी कॉलेज का स्थापना दिवस मनाने हम यहां इकट्ठा हुए हैं। यह बातें विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने उक्स अवसर पर बेगूसराय में कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसी चीज है इसकी दीपक कभी बुझती नहीं है। अगर शिक्षा की दीपक बुझी तो पूरे समाज के साथ-साथ मानवता अंधेरे में डूब जाएगा।
सर गणेश दत्त महाविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित करने बाद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा का अर्थ बौद्धिक प्रगति या उपलब्धि नहीं होती। बल्कि बौद्धिक, शारीरिक और अध्यात्मिक विकास होता है। शिक्षित होने का मतलब अब लोग समझते हैं कि बस अब नौकरी मिलनी चाहिए। श्री चौधरी ने कहा जो जीवन का आदर्श सर गणेश दत्त ने शिक्षा के मशाल को जला कर दिया। यह तभी सार्थक सिद्ध होगा ,जब तक कि हम अपने समाज में शिक्षा का प्रचार अघिक से अघिक नहीं करेंगे। तभी उनके द्वारा जलाया गया यह मशाल इस कॉलेज के अंदर हमेशा जलता रहेगा। इस कार्यक्रम के पूर्व मुख्य अतिथि के द्वारा जीडी कॉलेज के एनसीसी छात्रों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका सम्मान किया, तथा कॉलेज के प्रिंसिपल अवधेश कुमार ने द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया।उसके बाद उन्होंने जीडी कॉलेज में स्थापित सर गणेश दत्त के जयंती समारोह के मौके पर उनके आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम में जीडी कॉलेज के सभी सेवानिवृत्त शिक्षकेतर कर्मचारियों एवं मेधावान छात्रों को बुके ,शॉल एंव प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथि के करकमलो द्वारा सम्मानित गया।इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अवधेश कुमार ने भी विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी को बुके शॉल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।इस कार्यक्रम का अध्यक्षीय भाषण कॉलेज के प्रिंसिपल ने दिया तथा मंच का संचालन कॉलेज के विद्वान प्रोफेसर कमलेश कुमार एचओडी अंग्रेजी विभागाध्यक्ष ने किया। जी डी कॉलेज के पूर्व प्राध्यापक राम इकबाल सिंह के द्वारा लिखित क्रांति दूत,जयप्रकाश बावू के जीवनी पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय चौधरी के कर कमलों द्वारा इस मौके पर किया गया ।इस कार्यक्रम को समा बांधे रखा अपने मधुर स्वागत गान गाकर — आपके आने से तेरे झूम रहे नियति का शीतल पवन —–
जिसे गाया आनंद कुमार ,छवि सुमन ,चांदनी कुमारी, माधुरी,बलिराम कुमार, पूजा कुमारी ने। समारोह को संबोधित करने वालों में प्रिंसिपल डॉ अवधेश कुमार, एस के महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ स्वपना चौधरी, एपीएसएम कॉलेज के पूर्व प्राचार्य जेपी राय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सीनेटर सदस्य प्रोफेसर लाल बहादुर सिंह आदि ने। इस मौके पर समस्तीपुर के डीडीसी वरुण कुमार मिश्र, एनएसयूआई छात्र संघ के अध्यक्ष राजेश रंजन, प्रोफेसर शिव शंकर सिंह ,प्रोफेसर राम इकबाल सिंह, प्रोफेसर राजीव कुमार, कुंदन कुमार ,राजीव कुमार, मनीष कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में कॉलेज के छात्र छात्राएं एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी भी भाड़ी संख्या में उपस्थित थे।
नंदकिशोर सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here