Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

गया के IG और SP हटे, विनय और हरप्रीत को मिला प्रभार

पटना : बिहार सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मगध क्षेत्र (गया) के आइजी अमित लोढ़ा और गया के एसएसपी आदित्य कुमार को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। गत रात्रि,इस संबंध में आदेश जारी किया है। इन दोनों को पदस्थापन की प्रतीक्षा में बिहार पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।

बुडको के एमडी भी पद से हटे

इसके साथ ही गया के पूर्व डीएम व वर्तमान में बुडको के एमडी अभिषेक सिंह को भी वर्तमान पद से हटाते हुए अगले आदेश तक बिहार राज्य योजना पर्षद के परामर्शी के पद पर भेज दिया गया है। वह बिहार राज्य आवास बोर्ड के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी थे। इसको लेकर गृह विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग नेअधिसूचना जारी कर दी है।

बताया जा रहा भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला

जानकारी के मुताबिक जिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटाया गया है। उनके विरुद्ध कई गंभीर आरोप हैं।आधिकारिक तौर पर कोई भी वरीय अफसर इस बाबत बयान नहीं दे रहे, मगर इसके बावजूद भ्रष्टाचार से जुड़ा बताया जा रहा है।

बता दें कि, वर्ष 1998 बैच के आइपीएस अमित लोढ़ा हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से बिहार लौटे थे। उसके बाद गया में आइजी के तौर पर यह उनकी पहली पोस्टिंग थी।

विनय कुमार को मगध क्षेत्र का नया आइजी का पद

वहीं, गया के दोनों पुलिस अफसरों को हटाने के बाद गृह विभाग ने उनकी जगह नए अफसरों की भी तैनाती कर दी है। अभी तक आइजी मुख्यालय की जिम्मेदारी संभाल रहे। विनय कुमार को मगध क्षेत्र का नया आइजी बनाया गया है। इसके अलावा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-5 और 10 की समादेष्टा हरप्रीत कौर को गया के नए वरीय पुलिस अधीक्षक की कमान दी गई है।