नवादा : गया जिले के टनकुप्पा से आज गुरुवार को एक साथ चार युवतियों का अपहण कर लिया गया। चारों को अपहर्ता बेहोश कर ले जा रहे थे। इसी दौराना एक युवती क़ो होश आ गया और वह नवादा में हिसुआ के निकट अपहरणकर्ताओं क़े चंगुल से भाग निकली। उस युवती को ग्रामीणों की मदद से हिसुआ पुलिस थाना ले आई।
जानकारी के अनुसार हिसुआ थानाक्षेत्र क़े मंझवे ग्राम क़े समीप सीतामढ़ी मोड़ पर बोलेरो सवार अपहरणकर्ता एक होटल में नाश्ता करने क़े लिए रुके। तभी बोलेरो में बंद एक युवती प्रतिमा कुमारी क़ो होश आ गया और वह गाड़ी से उतरकर चिल्लाने लगी। इतने में गाड़ी से उतरकर अपहर्ता की सहयोगी एक महिला और एक लड़का प्रतिमा को गाड़ी पर बैठाने का प्रयास करने लगा ।
घटना क़ो देख आसपास क़े लोग जुट गए और स्थानीय पुलिस क़ो सूचना दी। मामला बिगड़ता देख अपहरणकर्ता उस लड़की क़ो पकड़ने उतरी महिला एवं लड़के क़ो छोड़ तीन अन्य लड़की लेकर फरार हो गये। पुलिस की तत्परता से युवती एवं अपहरण में शामिल लड़का और औरत क़ो हिसुआ थाना लाया गया।
बरामद लड़की ने कहा कि वह गया जिले के टनकुप्पा थानाक्षेत्र के देवरा ग्राम निवासी रवींद्र यादव की पुत्री प्रतिमा कुमारी है। उसने बताया कि वह टनकुप्पा क़े इंडियन बैंक से पैसा निकालकर लौट रही थी कि रास्ते में एक बोलेरो पर सवार कुछ लोगों के साथ एक महिला ने उसपर कुछ केमिकल छिड़क दिया जिससे वह बेहोशी की हालत में हो गई। उसे बोलेरो में बैठाकर हिसुआ की तरफ ले आए। जब युवती क़ो होश आया तो वह अंजान लोगों क़ो देख गाड़ी से उतरकर चिल्लाने लगी। तब मंझवे ग्राम के समीप सीतामढ़ी मोड़ पर ग्रामीणों ने अपहर्ता को पकड़ना चाहा तो वह युवती क़ो छोड़ शेष तीन लड़कियों क़ो लेकर गाड़ी से फरार हो गया। बरामद लड़की ने पुलिस क़ो बताया कि गाड़ी पर तीन और लड़की भी बेहोशी की हालत में थी। बहरहाल हिसुआ थानाध्यक्ष राजकुमार बरामद युवती एवं अपहरण में शामिल महिला एवं लड़के से पूछताछ कर रहे हैं । उन्होंने कहा जांच करने क़े बाद सच्चाई सामने आएगी।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity