गया : बुधवार की सुबह बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन भगवान विष्णु व बुद्ध को नमन करने अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ नगरी गया पहुंचे। सर्वप्रथम महामहिम ने विश्वप्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में भगवान विष्णु के चरण चिह्न की पूजा अर्चना की। इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से की गई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राज्यपाल की अगवानी जिलाधिकारी व विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के सदस्यों ने की। विष्णुपद मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना की। मीडिया को संबोधित करते हुए महामहिम राज्यपाल ने कहा कि भगवान विष्णु की नगरी पूरे विश्व में सभी तीर्थों में अव्वल है। यह ऐसा स्थान है जहां पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलती है। आज मेरा सौभाग्य है कि भगवान विष्णु के चरणों का दर्शन हुआ।
(अखिलेश कुमार)