गया : बोधगया में आज भाजपा शक्ति केंद्र के चार संसदीय क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में भाजपा के निर्धारित कार्यक्रमों एवं उनको जमीन पर उतारने की रणनीति बनाई गयी। अध्यक्षता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने की। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने विकास के जो काम किए हैं, हमें उन कामों को लेकर हर घर में दस्तक देनी है। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर हमारी रणनीति क्या होगी, इसपर हमें आगे बढ़ना और अमल करना है। उन्होंने कहा कि कमल ज्योति कार्यक्रम समेत सभी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए युवा संकल्प रथ के साथ गांव—गांव जाने की रूपरेखा आज की बैठक में तैयार की गयी है। राजधानी पटना में होने वाली रैली के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण दिया गया है। राम मंदिर निर्माण पर पूछे गए सवाल पर जबाब देते हुए श्री राय ने कहा कि राम मंदिर जनभावना के अनुरूप जल्द ही बनेगा। हमलोगों को न्यायालय के फैसले का सम्मान करना है। प्रियंका बढेरा के राजनीति में आने से किसी भी तरह का फर्क भारतीय जनता पार्टी को नहीं पड़ता है। उन्होंने राहुल गांधी पर व्यंगात्मक टिप्पणी करते हुए कहा कि आज उन्होंने खुशी भरी बातें कहीं हैं। उन्होंने कहा कि हम गरीब के न्यूनतम आमदनी को फिक्स करेंगे। उनके दायरे को बढ़ा देंगे। उन्होंने कहा कि 60 वर्ष तक अपनी सरकार में गरीबी मिटा नहीं सके और अब मिटाने चले हैं। मोदी सरकार ने साढ़े चार साल के अपने कार्यकाल में गरीबी मिटाकर दुनियाभर को आश्चर्यचकित कर दिया है। कार्यक्रम में प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र जी, पूर्व विधान पार्षद अनुज कुमार, सह सगठन मंत्री राजीव दांगी, श्री सुशील सिह औरंगाबाद संसद, भाजपा जिला अध्यक्ष धनराजय शर्मा, गया सांसद हरि मांझी, ललिता सिंह,श्यामा सिंह, कमलेश सिंह समेत हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity