गया में 90 लीटर शराब, हथियार व जिंदा कारतूस बरामद

0

गया : जिले में शराब माफिया एवं अवैध हथियार की ख़रीद-फ़रोख्त का एक मामला प्रकाश में आया है। इसका खुलासा तब हुआ जब वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्र ने एक गुप्त सुचना के अधर पर पुलिस टीम को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जनकपुर एवं शहीद इश्वर चौधरी हाल्ट के पास कुछ घरों में छापेमारी का निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने आज बुधवार को एक प्रेस वार्ता कर बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्र के निर्देश पर पुलिस टीम गठन कर त्वरित छापेमारी की गई जिसका नेतृत्व उन्होंने किया।

swatva

रंजित सिंह उर्फ़ कालिया के दो घरों में छापेमारी की गई जिसमे 90 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। शराब एक ऑटो एवं घर के विभिन्न कमरों से बरामद किया गया है। पुलिस ने पूछ-ताछ के लिए एक महिला को गिरफ्तार किया गया है।  पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया गया है।

पुलिस टीम ने जब शंकर यादव के पुत्र राजू यादव के मानपुर सुढटोला स्थित घर पर छापेमारी की  जिसमे पुलिस को एक लोडेड पिस्टल, एक देशी कट्टा, एक थर्नेट, एक देशी रायफल, जिंदा कारतूस, मग्जिन  बरामद हुई।

नगर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि दोनों अपराधी फरार हैं, जिनकी गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। दोनों अपराधियो के तार एक दुसरे से जुड़े होने के संबंध में पूछने पर उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया एसा प्रतीत होता है कि दोनों अपराधी आपस में मिल जुल कर शराब  एवं हथियार की खरीद-बिक्री करते है।

पंकज सिन्हा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here