Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured गया नवादा बिहार अपडेट

गया में पोस्टर चिपकाते छह नक्सली गिरफ्तार

नवादा/गया : गया जिले के आंती थाना क्षेत्र के काजी बिगहा गांव से आज गणतंत्र दिवस के विरोध में पोस्टर चिपकाते छह नक्सलियों को एसएसबी के जवानों ने गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार नक्सलियों के नाम सत्येंद्र दास, महेंद्र दास, पवन चौधरी, राम प्यारे चौधरी, सूड्डू चौधरी और कैलाश पासवान बताए जाते हैं। इनके खिलाफ प्राथिमिकी दर्ज कर और दूसरे मामलों में संलिप्ता के बाबत जांच की जा रही है। एसएसबी 29वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट सुमन सौरभ ने बताया कि नक्सली कार्रवाई की आशंका के मद्देनजर गश्ती दलों द्वारा छापेमारी की जा रही थी। उसी दौरान उक्त छह नक्सली काजी विगहा गांव में दीवारों और सरकारी भवनों पर गणतंत्र दिवस के विरोध में पोस्टर चिपकाते पकड़े गए। उन सभी को जेल भेजा जाएगा।