Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured गया पटना बिहार अपडेट

गया में नक्सलियों ने भाजपा के पूर्व एमएलसी का घर उड़ाया

पटना : गया जिले में चुनाव पूर्व ही माओवादियों ने अपनी धमक का अहसास करा दिया है। बुधवार की रात माओवादियों ने बीजेपी के पूर्व एमएलसी अनुज कुमार सिंह के पैतृक घर को डाइनामाइट लगा कर उड़ा दिया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
घटना गया ज़िले के बोदीबिघा गांव की है जहां माओवादीओं ने बीती रात पूर्व एमएलसी अनुज कुमार सिंह के पैतृक घर को विस्फोट कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान नक्सलियों ने घटना को अंजाम देने के बाद मौके पर पर्चा भी छोड़ा।
घटना कि जानकारी देते हुए पूर्व एमएलसी और भाजपा नेता अनुज कुमार सिंह ने बताया कि उनका परिवार काफी दिनों से नक्सलियों के निशाने पर रहा है। बीती देर रात डुमरिया के बोदीबिघा स्थित घर पर सैकड़ो की संख्या में नक्सली पहुंचे और घर की देखभाल करने वाले मेरे चचेरे भाई को घर से निकाल दिया। भाई को घर से निकालने के बाद नक्सलियों ने डायनामाइट लगाकर विस्फोट कर दिया। जिससे उनका घर क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।
ज्ञातव्य है कि 11 अप्रैल को गया समेत चार लोकसभा क्षेत्रों में प्रथम चरण का चुनाव है। इसके मद्देनज़र काफी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है। बाबजूद इसके माओवादियों द्वारा एक जनप्रतिनिधि के घर को निशाना बनाया जाना एक गम्भीर मामला है। चारों लोकसभा क्षेत्र संवेदनशील घोषित किये गये हैं। पूर्व में भी चुनाव के समय गया में कई नक्सली वारदात हुए हैं।