Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured गया बिहार अपडेट शिक्षा

गया में खुला बिहार का पहला भारतीय पर्यटक व प्रबंधन संस्थान

गया : अंतर्राष्ट्रीय ज्ञान भूमि व विश्व धरोहर बोधगया में भारतीय पर्यटन संस्थान एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान मगध विश्वविद्यालय बोधगया में खोला गया है। बिहार में यह अपनी तरह का पहला संस्थान है। इससे बिहार के युवाओं के लिए रोजगार सृजन का मार्ग प्रशस्त करेगा। भविष्य में इससे यहां पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि होगी। बोधगया एवं इसके आसपास के स्थानों की खूबियों को उनकी भाषा में बताना एक बड़ी समस्या रही है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए बोधगया में आईआईटीटीएम खोला गया है ताकि यहां लोकल लड़के विश्व की विभिन्न भाषाओं को सीख सकें, तथा इसके बाद वे यहां आनेवाले पर्यटकों को अपनी सेवा दे सकें। यह बातें पर्यटन सचिव रश्मि वर्मा ने बोधगया स्थित आईआईटीटीएम के शिविर कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर कही।
उन्होंने कहा कि अभी चाइनीज भाषा की पढ़ाई शुरू कर दी गई है। इससे पहले डेढ़ महीने के कोर्स में लगभग 40 छात्रों ने नामांकन ले लिया है। इससे पहले मगध विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के सामने आईएचएम की बिल्डिंग में शिविर कार्यालय के उद्घाटन से पहले वृक्षारोपण भी किया गया और साथ में कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर किया गया।