गया में मिला एक और कोरोना संदिग्ध, इसी माह चीन से लौटा था

0
representative image

गया : बिहार के अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल गया में कोरोना वायरस का दूसरा संदिग्ध मरीज मिला है। उसे इलाज के लिए एएनएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। इसकी पहचान मानपुर के बाराडीह निवासी के रूप में हुई है और वह इसी माह चीन से वाया कोलकाता गया पहुंचा है। डाक्टरों ने उसके खून के सैंपल को जांच के लिए पटना भेजा है जहां से इसे पुणे भेजा जाएगा।

जानकारी के अनुसार चीन से उक्त व्यक्ति दमदम हवाई अड्डे पर लैंड करने के बाद ट्रेन से गया आया। गया के सिविल सर्जन ने बताया कि तबीयत खराब होने के बाद वह अस्पताल पहुंचा जहां उसमें कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद आईसेलेशन वार्ड में भर्ती किया गया।

swatva

इससे पहले भी गया में बर्मा से आए मरीज को कोरोना के लक्षण दिखने के बाद आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। इस व्यक्ति को बर्मा से आए 30 सदस्यीय टीम में अलग कर जांच के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here