गया के लाल पृथ्वी ने ताबड़तोड़ जड़ा पचासा, विंडिज 311 पर सिमटा

0

पटना/गया/हैदराबाद : मानपुर गया की माटी में जन्म लेने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के नए मास्टर ब्लास्टर पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी ताबड़तोड़ 50 रन ठोंक डाले हैं, वह भी महज 39 गेंदों पर। वह अभी भी नाबाद हैं। टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने पहली पारी में लंच तक एक विकेट खोकर 80 रन बना लिए हैं, जबकि पुजारा 9 रन और पृथ्वी 52 रन पर क्रीज पर डटे हुए हैं। इससे पूर्व आज सुबह के सत्र में वेस्ट इंडिज की टीम 311 पर ऑल आउट हो गयी।

भारतीय टीम यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में चल रहे मैच में लंच तक पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 80 रन बना चुकी है। राजकोट टेस्ट से पदार्पण करने वाले बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ अपना अर्धशतक पूरा कर 52 रन और चेतेश्वर पुजारा 9 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं। भारत का एकमात्र विकेट ओपनर लोकेश राहुल के रूप में गिरा जिनकी खराब फार्म का सिलसिला दूसरे मैच में भी जारी रहा और वह केवल चार रन बनाकर जेसन होल्डर की गेंद पर बोल्ड हो गये।

swatva

पृथ्वी ने पहले विकेट के लिये केएल राहुल के साथ 61 रन जोड़े। पिछले मैच के शतकधारी पृथ्वी ने अपने दूसरे टेस्ट में भी कमाल की बल्लेबाज़ी की और आठ चौकों और एक छक्के की मदद से अपने 50 रन पूरे कर लिये। इधर मानपुर से हमारे संवाददाता ने रिपोर्ट भेजी है कि आज भी यहां पटवाटोली के एक—एक घर में फुल साउंड पर टीवी आॅन है और लोग पृथ्वी के एक—एक रन पर तालियां बजा रहे हैं तथा शोर मचा रहे हैं। लोगों को आज भी पृथ्वी के शतक का इंतजार है और वे उसकी बल्लेबाजी के दौरान ही लगातार पटाखे भी उड़ा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here