गया जंक्शन पर 200 पेटी अवैध पानी बोतल जब्त, 10 गिरफ्तार

0

गया/पटना : पुलिस ने गया रेलवे जंक्शन पर अवैध पानी बेचने वालों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाकर विभिन्न स्टालों से 200 पेटी अवैध पानी बोतल जब्त किया। इस दौरान आरपीएफ ने 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ थानाध्यक्ष अनवर शमी सिद्धीकी ने बताया कि बड़े अधिकारियों के आश पर रेलवे जंक्शन के स्टॉल पर अवैध रूप से यात्रियों को बेचे जा रहे नकली पानी को लेकर यह छापेमारी की गई।

आरपीएफ ने की विभिन्न स्टालों पर छापेमारी

छापेमारी के दौरान विभिन्न स्टालों से विभिन्न ब्रांडों के 200 से ज्यादा पेटी पानी जब्त किया गया और दस लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। आरपीएफ थानाध्यक्ष ने बताया कि रेलवे जंक्शन पर रेल नीर पानी बेचा जा सकता है। किसी अन्य ब्रांड का नहीं। रेल नीर पानी के अलावा अगर दूसरे ब्रांड का पानी स्टॉल पर मिलता है तो उसे जब्त किया जाएगा और स्टॉल वेंडर पर करवाई की जाएगी। रेलवे की तरफ से रेल नीर ब्रांड का पानी बेचने का कॉन्ट्रैक्ट किया गया है और इसका प्लांट दानापुर में है। वहां से ही सप्लाई होती है। रेल नीर पानी थोड़ा महंगा मूल्य पर आता है जिसके कारण स्टॉल वेंडर रेल नीर न बेचकर ज्यादा मुनाफा कमाने में दूसरे ब्रांड को बेचते हैं। इनके ऊपर रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दायर कर कार्रवाई की गई।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here