Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured गया देश-विदेश बिहार अपडेट

गया—डीडी उपाध्याय रूट पर कालका को छोड़ कोई ट्रेन नहीं चलेगी? जानें क्यों और कब?

पटना : गया-पं दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर नॉन-इंटरलॉकिंग को लेकर 16 से 27 जनवरी के बीच ट्रेनों का परिचालन रद रहेगा। रेल सूत्रों के अनुसार इस दौरान इस रेलखंड पर केवल कालका मेल का परिचालन होगा। आज से हर एक दिन बाद इस रेलखंड की एक सवारी गाड़ी का परिचालन स्थगित कर दिया गया है।
इस अवधि में इस रेलखंड से चलने वाली राजधानी, दुरंतो एक्सप्रेस सहित तमाम ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाने की सूचना मिली है। सूत्र बताते हैं कि इस कार्य को लेकर अन्य रेल मंडल से भी अधिकारी और कर्मचारियों को बुलाया जाएगा। सुरक्षित और समय से ट्रेन परिचालन को बरकरार रखने के लिए यह कार्य किया जा रहा है। इस दौरान सिग्नल प्रणाली को भी डिजिटल किया जाएगा। रेल लाइन भी बदले जाएंगे। बताया जाता है कि ट्रेनों की गति सीमा भी इस कार्य के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद बढ़ जायेगी। आधिकारिक सूत्रों ने ये बात बताई है, पर पुष्टि नहीं की है।

सुमीत