पटना : गौतम आनंद को लगातार दूसरी बार पार्टी ने जनअधिकार छात्र परिषद का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। गौतम आनंद पटना यूनिवर्सिटी के छात्र हैं। पीयू छात्र संघ चुनाव 2017 में अध्यक्ष दिव्यांशू भारद्धाज से करीब सौ-दो-सौ मतों के अंतर से वे हार गए थे। पीयू छात्रसंघ चुनाव में जनअधिकार छात्र परिषद के लिये राजद, एनएसयुआई, छात्र जदयू जैसे पुराने सक्रिय पार्टियों के बीच अपना स्थान बनाना आसान नहीं था। पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे गौतम आनंद ने पार्टी को खड़ा करने के लिये बहुत मेहनत किया है। छात्र संघ चुनाव में उपविजेता बन सभी राजनीतिक पार्टियों को उन्होंने सकते में डाल दिया था। जाप ने अपनी 75 सदस्यीय नयी बिहार प्रदेश कमिटी का पुनर्गठन किया है। पार्टी ने गौतम आनंद को पार्टी का अध्यक्ष बनाकर इनका सम्मान बढ़ाया है।
गौतम आनंद ने लगातार दूसरी बार छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेवारी दिये जाने पर राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव, राष्ट्रीय प्रभारी राघवेंद्र कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष अखलाख अहमद, छात्र प्रदेश प्रभारी राजेश पप्पू, पार्टी के प्रधान महासचिव अवधेश लालू को धन्यवाद दिया है।
(राजीव राजू)
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity