प्रचंड गर्मी की चपेट में बिहार, CM ने जताई चिंता,कहा – अलर्ट रखे, हर बार से अधिक गर्मी

0

पटना : बिहार में बढ़ती गर्मी को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी चिंता जाहिर की है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि हर बार की तुलना में इस बार बिहार के अंदर गर्मी काफी पड़ रह है। जिसके कारण बहुत सारी बीमारियों का खतरा बना हुआ है। नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार पूरी तरह से अलर्ट है और प्रशासनिक स्तर पर भयानक गर्मी से बचाव को लेकर सभी तैयारियां की गई हैं। उन्होने कहा कि लोगों को जागरूक करने के साथ साथ गर्मी और लू के कारण बीमार होने वाले लोगों के इलाज के लिए भी अस्पतालों में खास इंतजाम किए गए हैं।

बता दें कि, राज्य में बढ़ती गर्मी के कारण उल्टी दस्त के मरीज की संख्या में इजाफा हुआ है , इसके साथ ही ब्रेन स्ट्रोक के मामलों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य महकमे को अलर्ट कर दिया है। राज्य सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों में 24 घंटे डॉक्टरों को तैनात रहने और जरूरी दवाइयां उपलब्ध रखने की हिदायत दी है।

swatva

दोपहर के वक्त घर में ही रहें

आपदा प्रबंधन की ओर से राज्य के लोगों से अपील की गई है कि दोपहर के वक्त घर में ही रहें, अधिक जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें साथ ही चेहरे और सर को ढंक कर ही निकलें। इसके साथ ही पक्षियों को तपती गर्मी से बचाने एवं उनकी प्यास बुझाने के लिए भी आपदा प्रबंधन विभाग ने एक कवायद शुरू की है। इसके तहत घरों एवं कार्यालयो के छतों पर मिट्टी के बर्तन में पानी की व्यवस्था की जाएगी।

बता दें कि,बिहार प्रचंड गर्मी की चपेट में है। बिहार के ज्यादातर इलाके में इस वक्त भीषण गर्मी और हीटवेव की स्थिति देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने बिहार में अलर्ट जारी किया है कि 12 जिलों में गर्म पछुआ हवाओं की वजह से तापमान 43 डिग्री के पार जा सकता है। 16-17 अप्रैल को सर्वाधिक तापमान 43.6 डिग्री बांका में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.1 डिग्री सीतामढ़ी में रिकॉर्ड किया गया।

यहां लू का अलर्ट जारी

पिछले 24 घंटे में ज्यादातर जिलों के पारा 40 डिग्री के पार रहा है। पटना में 42 डिग्री सेल्सियस, गया 42.3 डिग्री, भागलपुर 41.2 डिग्री, सुपौल 40.4 डिग्री, डेहरी 42.6 डिग्री, शेखपुरा 43 डिग्री सेल्सियस, जमुई 42.6 डिग्री, बक्सर 43.1 डिग्री, वैशाली 40.9 डिग्री, औरंगाबाद 42.4 डिग्री, बांका 43.6 डिग्री, नवादा 42.6 डिग्री, नालंदा 41.9 डिग्री, और जीरोदेई में 41.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। जिन जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है उनमें बांका,बक्सर,भोजुपर,रोहतास,औरंगाबाद,गया,नालंदा,नवादा,शेखपुरा,जमुई,बक्सर,भागलपुर,कैमूर शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here