गरीब खोमचे वाले पर टूटा राजद MLA के बेटे का कहर, पढ़ें क्यों?

0

पटना/डेहरी आनसोन : बिहार के एक और नेतापुत्र की दबंगई सामने आई है जिसमें एक गरीब खोमचे वाले को सासाराम के राजद विधायक डॉ. अशोक कुमार के बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर न सिर्फ भरदम पीटा बल्कि उसका सारा माल भी सड़क पर फेंक दिया। खोमचे वाले का कसूर सिर्फ इतना था कि उसका सामाना विधायक पुत्र तथा उसके दोस्तों को टेस्टी नहीं लगा। खोमचे वाले का नाम रजत केसरी बताया जा रहा है। खोमचे वाले को गंभीर हालत में इलाज के लिए डिहरी के जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके माथे में गंभीर चोट आई जिसका चिकित्सकों को ऑपरेशन करना पड़ा।

कैसे शुरू हुआ मामला, सासाराम की घटना

नारायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती खोमचे वाले रजत केसरी ने होश आने के बाद पुलिस को बताया कि सासाराम स्थित विधायक के आवासीय होटल में उसे जबरन विधायक का पुत्र अपने साथियों के साथ मिलकर खींचकर ले गया और वहीं उसकी बुरी तरह पिटाई की। पुलिस ने इस संबंध में पीड़ित युवक के बयान पर राजद विधायक के पुत्र अंकुर कुमार सहित तीन लोगों को नामजद करत हुए मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिये बयान में खोमचा लगाने वाले रजत केसरी ने बताया कि उससे खाने-पीने का कुछ सामान विधायक के आवासीय होटल में मंगाया गया था। संयोग से उसके द्वारा जो खाने की वस्तु भेजी गई वह विधायक-पुत्र को पसंद नहीं आई। उसी को लेकर विवाद बढ़ गया तथा विधायक-पुत्र अपने दोस्तों के साथ आये और उसको अपने होटल के अंदर लेजाक बुरी तरह पीटने लगे। घटना के बाद मौके पर पहुंचे एएसपी राजेश कुमार ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here