गरीब भूमिहारों, ब्राह्मणों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करेगा ब्रह्मजन चेतना मंच
पटना : राजधानी के एसकेएम हॉल में महान विभूति महामना मदन मोहन मालवीय, भारत के अजातशत्रु पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी व कम समय में भारत के राजनीति को दिशा और दशा देने वाले राजनेता अरुण जेटली के जयन्ती पर ब्रह्मजन चेतना मंच द्वारा आयोजित अटल स्वाभिमान सभा का उद्घाटन करते हुए बीजेपी सांसद सीपी ठाकुर ने कहा कि भारत पर 500 साल मुसलमानों का और 200 साल अंग्रेजों का शासन रहा, जिसके कारण लोगों की चेतना सुस्त पड़ गई,कमजोर हो गई। जिसके कारण देश 700 सालों तक गुलाम रहा। उसके बाद गांधी की इच्छाशक्ति ने देश के लोगों की चेतना को जगाने का प्रयास किया और समाज में एक बदलाव देखने को मिला। तथा देश को आज़ादी दिलाने में एक अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने कहा कि आज फिर से ब्रह्मजन चेतना मंच के द्वारा चेतना को जगाने की शुरुआत की गई है, इसमें बिहार में ब्रह्मजन समुदाय के किसी व्यक्ति को कहीं कोई दिक्कत, परेशानी, असुरक्षा, रोजगार किसी तरह की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। इसका परिणाम बिल्कुल सकारात्मक होगा। क्योंकि यह जो संगठन है ब्रह्मजनों का संगठन है मतलब ब्राह्मणों का भूमिहारों का और इतिहास गवाह है कि ब्राह्मणों ने समाज को एक सकारात्मक दिशा दी है। ठाकुर ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि अभी भी हमारे समाज में तिलक की परंपरा है, जो कि ठीक नहीं क्योंकि एक अच्छी लड़की पैसे के आभाव में अच्छे जीवनसाथी से वंचित रह जाती है। अगर इस परंपरा का त्याग करेंगे तो समाज में एक बदलाव देखने को मिलेगा।
अपने समाज की चेतना जगाने की मुहिम
ब्रह्मजन चेतना मंच के अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि सरकार से सहयोग की अपेक्षा रखने की बजाय यह मंच समाज के सशक्त लोगों के साथ मिलकर कमजोर परिवारों का सहयोग करेगी तथा जिंदगी को बदलने का सार्थक प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा , चिकित्सा और रोजगार के लिए सरकार का भार कम करना हमारा मुख्य मकसद है। कुमार ने कहा कि सामाजिक सहयोग और संवाद पर आधारित संवेदनशील सहयोग के सहारे रचनात्मक योगदान प्रदान कर वृहत ब्राह्मण समाज को सशक्त करने का दूसरा नाम है ब्रह्मजन चेतना मंच। अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा + स्वास्थ्य = सुरक्षा इसी मकसद के साथ हमलोग काम करेंगे।
एकता के लिए जरूरतमंदों की मदद करेंगे
ब्रह्मजन चेतना मंच के सरंक्षक भाजपा एमएलसी सच्चिदानंद राय ने कहा कि यह मंच राजनीतिक फायदे के लिए नहीं बनाया गया है। लेकिन, यह राजनीति को प्रभावित कर सकता है, इससे इंकार नहीं किया जा सकता है। राय ने कहा कि समाज के समर्थ-असमर्थ लोगों के बीच पुल का काम करेगा।
उन्होंने कहा कि सामाजिक हितों को सर्वोपरि रखते हुए समाज के तमाम वैसे लोग जो विभिन्न क्षेत्रों में अपना सर्वोत्तम योगदान दे रहे हैं उनको जोड़कर शिक्षा,चिकित्सा और रोजगार के क्षेत्र में आपसी सहयोग से एक नया इतिहास लिखा जाएगा। यह एक ऐसा मंच है जो भविष्य में समाज के श्रेष्ठ और सामान्य दोनों जनों से सुझाव लेकर सामाजिक बदलाव की लंबी लकीर खींचने की कोशिश करेगा।
ब्रह्मजन एकता परिषद् के अध्यक्ष जे एन त्रिवेदी ने कहा कि आज कल सरकार और समाज के बीच एक रेखा सी बन गई है। जिसके कारण जो सरकार में है वो समाज में नहीं आना चाहता हैं और जो समाज में हैं वो सरकार में जाने को लालायित रहते हैं। इसलिए इस अवधारणा को बदलना होगा। कार्यक्रम में मंच का संचालन वरिष्ठ पत्रकार कृष्णकांत ओझा और धन्यवाद ज्ञापन अभिजीत कश्यप ने किया।
कार्यक्रम में लोजपा सांसद चंदन सिंह, बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय, श्री प्रकाश नारायण सिंह, पंडित जी पांडेय , आर एन मिश्रा समेत कई दिग्गज शामिल हुए।