गंगा स्वच्छता और निर्मलता के लिए 15 आयामों पर काम कर रही ‘गंगा समग्र’

0

पटना : गंगा समग्र(उत्तर पूर्व क्षेत्र) का दो दिवसीय बैठक 3 एवं 4 जनवरी 2022 को पटना में बिहार विधान परिषद आवासीय परिसर स्थित एमएलसी सर्वेश कुमार के आवास पर संपन्न हुई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में गंगा समग्र के राष्ट्रीय संगठन मंत्री और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरीय प्रचारक रामाशीष सिंह उपस्थित रहे। इसके साथ ही इस बैठक में राष्ट्रीय सचिव रामाशंकर सिन्हा भी उपस्थित रहे।

वहीं, इस अवसर पर रामाशीष सिंह ने कहा कि गंगा समग्र गंगा की स्वच्छता और निर्मलता के लिए पिछले 10- 12 वर्षों से लगातार काम कर रही है। गंगा स्वच्छता और निर्मलता के लिए 15 आयामों जैसे – गंगा आरती, घाट स्वच्छता,वृक्षारोपण,जैविक कृषि,तालाब एस. टी. पी./नालों, स्वास्थ्य पर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि गंगा समग्र के द्वारा गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए नमामि गंगे का भी संचालन किया जा रहा है।

swatva

किसी समय गंगा का जल था अमृत

उन्होंने बताया कि किसी समय गंगा का जल अमृत था लेकिन आज लोग गंगा का आचमन करने का हिम्मत नहीं जुटा पाते।नमामि गंगे के बाद 70% शहर के सीवर की व्यवस्था ठीक हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि वर्तमान में सभी लोग अपनी जिम्मेदारी निभाएं तो एक – दो वर्ष में परिणाम सामने आएगा।

इसके अलावा रामाशीष सिंह ने कहा कि गंगा के सहायक नदियों पर भी काम करने का निर्देश दिया गया है। आगे उन्होंने कहा कि गंगा की सहायक नदियों को निर्मल और स्वच्छ करना है तो उसकी सहायक नदियों को भी साफ और स्वच्छ करना होगा।इसके लिए अलग से एक आयाम गंगा सहायक नदियों पर भी गंगा समग्र काम कर रहा है।

इसके साथ ही इस अवसर पर गंगा समग्र के राष्ट्रीय सचिव रामाशंकर सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि गंगा की निर्मलता और स्वच्छता के लिए महिलाओं और युवाओं की भूमिका महत्त्वपूर्ण है। इसके लिए गंगा समग्र, गंगा सेविका और गंगा वाहिनी आयाम को जोड़ा गया है। गंगा की स्वच्छता के लिए जनजागरण करने की जरूरत है।

इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन, बैठक पूर्व गंगा गीत और बैठक मंत्र गंगा समग्र दक्षिण बिहार प्रांत संयोजक शंभू नाथ पाण्डेय द्वारा किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से उत्तर बिहार के प्रांत संयोजक अमरेंद्र सिंह (लल्लू बाबू) ,सह – संयोजक एवं गंगा समग्र उत्तर बिहार के सह – संयोजक सर्वेश कुमार (एमएलसी),सुलभा सिन्हा,प्रीति सिन्हा, जय किशोर पाठक और श्री राम तिवारी की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here