पटना : आजादी के अमृतमहोत्सव वर्ष में सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद की पुस्तक ‘‘स्मृति साक्ष्य: अविरल गंगा’’ का लोकार्पण 31 जुलाई 2022 को बिहार की राजधानी पटना के बापू सभागार गंधी मैदान में किया गया। इस दौरान बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग समेत भाजपा के कई बड़ा नेता उपस्थित रहे।
इस दौरान पुस्तक के लेखक और सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने कहा कि यह पुस्तक आजादी के बाद से सामाजिक, राजनीतिक परिवर्तनों के अलावा आपातकाल जैसी धटनाओं को समझने के लिए उनके संस्मरणों व अनुभवों पर एक प्रामाणिक दस्तावेज है।
वहीं, इस पुस्तक का विमोचन करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि मेरा यह सौभाग्य है कि मुझे गंगा बाबू की पुस्तक के बारे में कुछ कहने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि जब में गंगा बाबू की बात करता हूं तो मैं हमेशा इस बात का स्मरण करता हूं कि मैं अपने बाल काल से आज तक उनके बातों को कितना प्रतिशत अपने जीवन काल में उतारा है। इसके आगे नड्डा ने कहा मुझे आज भी याद है कि जब भी कोई समस्या होती थी तो लोग सबसे पहले गंगा बाबू के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचते थे और गंगा बाबू बखूबी उन समस्याओं का हल निकाल कर रख देते थे। उन्होंने कहा कि गंगा बाबू भाजपा के विचारधारा का पर्याय हैं।
इसके आगे उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए सिर्फ गंगा बाबू ही नहीं बल्कि उनकी पत्नी को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने आपातकाल के दौरान जनसंघ के नेतायों को अपने यहां पर रखकर खुद से उनका भोजन तैयार कर और अपने घर में हमारी बैठक आयोजित करवा कर हमारे विचारधारा को बढ़ाने में अपना सहयोग दिया था।