गंगा और गंडक के माध्यम से होगा आर्थिक विकास; नितिन गडकरी

0

मोतिहारी: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, पोत परिवहन, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री भारत सरकार श्री नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्रीय कृषि सह किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में ऐतिहासिक काम हो रहा है। किसानों के उत्पाद का भाव एमएसपी के माध्यम से दो गुना किया। वाहन कंपनियों से बात करके हमारी सरकार ने यह पहल कि जिसके चलते किसान के एथेनॉल से चलने वाले ही दो पहिया और तिपहिया वाहन जल्द बाज़ार में आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही पानी पर लैंड करने वाले हवाई जहाज़  की सवा अपने देश में शुरू होंगे। आप दिल्ली और दूसरी जगहों से अपनी नदी और मोतीझील में उतर सकते हैं। डुमरिया घाट में फ्लोटिंग टर्मिनल बनाएंगे और यह काम 2019 में पूर्ण हो जाएगा। गंडक नदी के कारण यहां उद्योग स्थापित होंगे और आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि आपके यहाँ से फ्लोटिंग टर्मिनल के अगर और भी प्रस्ताव आएंगे तो मैं उनको मंजूरी दूंगा। मोतिहारी के रास्ते अच्छे होंगे तो मोतिहारी धनवान बनेगा। समृद्धि के साथ आर्थिक स्वतंत्रता के नए रास्ते खुलेंगे। टेक्नोलॉजी और रिसर्च से तस्वीर बदल सकती है। इसलिए किसानों को टेक्नोलॉजी के साथ जुड़ना जरूरी होगा। आपके आशीर्वाद से जिस काम का शिलान्यास हुआ यह ट्रेलर है पूरी फिल्म अभी बाकी है। मंत्री श्री गडकरी आज तीन दिवसीय महात्मा गांधी समेकित कृषि अनुसंधान परिषद, पिपराकोठी द्वारा आयोजित कृषि कुम्भ के अंतिम दिन के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

राधामोहन सिंह ने गिनाई सरकार की उपलब्धिया

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने अपने संबोधन में मोतिहारी जिला में 55 महीने में हुए विकास कार्यों का व्यौरा प्रस्तूत किया। उन्होंने कहा कि सौ वर्ष पूर्व ट्रैन से बापू मोतिहारी आये थे और सत्याग्रह की शुरुआत कर कर देश को आजादी दिलाई। बापूधाम रेलवे स्टेशन को विकसित कर भव्य रूप दिया गया वहीं मोतिहारी के साथ जिला के अन्य स्टेशनों का भी काया कल्प हुआ। बापूधाम रेलवे स्टेशन परिसर में स्मारक ध्वज का अधिष्ठापन किया गया और बापू की स्मृतियों को ताजा रखने के किये चर्खा पार्क का निर्माण मोतिहारी में किया गया। मोदी सरकार बनने के बाद महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना एक एतिहासिक घटना है। मदर डेयरी के माध्यम से 50 हज़ारों किसान लाभान्वित हो रहे हैं। पिपराकोठी में कृषि अनुसंधान केंद्र की स्थापना हुई जहां प्रशासनिक भवन बन कर लगभग तैयार है। मोतिहारी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय बागबानी एवं वानिकी महाविद्यालय के साथ ब्राजील के सहयोग से देश का पहला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फ़ॉर बोवाईन ब्रीडिंग की स्थापना पिपराकोठी में कई गई है। वहीं सरदार पटेल सहकारी प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना का निर्णय लिया गया है। जिसके निर्माण कार्य की प्रक्रिया एक माह में शुरू होगी। मोतिहारी में अत्याधुनिक बम्बू नर्सरी के साथ प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की गई। मधुमखी पालन, मशरूम, बकरी पालन, मुर्गी पालन, अंडा उत्पादन प्रशिक्षण केंद्र, मोतीझील की सफाई सहित कई अन्य कई  विकास कार्य 55 महीने मे किया गया । इस अवसर पर मंच से पांच महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया। जिला में 03 लाख 74 हज़ार महिलाओं को इस योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जा चुका है।          कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री बिहार सरकार  प्रमोद कुमार, सहकारिता मंत्री बिहार सरकार राणा रणधीर सिंह, बेतिया सांसद डॉ०संजय जायसवाल, कल्याणपुर विधयक सचिन्द्र सिंह, पीपरा विधयक  श्यामबाबू यादव, विधान पार्षद बबलू गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक एनएचआई बिहार नवीन कुमार, निदेशक महात्मा गांधी समेकित कृषि अनुसंधान परिषद पिपराकोठी बी०पी०भट्ट, अध्यक्ष किसान क्लब राजेन्द्र गुप्ता, पूर्व विधायक कृष्णनंदन पासवान, जदयू के वरीय नेता प्रो०दिनेश चंद्र प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा सुनील मणि तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति मंच पर रही।

swatva

(राजन दत्त द्विवेदी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here