गांधी सेतु के निकट बस पलटी, हाईटेंशन तार पर गिरी, 4 मरे व 30 झुलसे
पटना : राजधानी पटना के अगमकुंआ थाना क्षेत्र के धनुकी मोड़ के पास आज दिन के करीब 11 बजे एक तेज रफ्तार बस सड़क किनारे पलट गई। पलटने के बाद बस तीन—चार गुलाटी खाते हुए हाईटेंशन तार पर गिरी। हादसे में चार लोगों की मौत होने की खबर है। इस घटना में 30 से ज्यादा लोगों के झुलस कर घायल होने की सूचना है। घायलों में कई की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच और एनएमसीएच भेजा गया है।
पटना से रोसड़ा जा रही थी बस, कई घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुई बस पटना से समस्तीपुर के रोसड़ा जा रही थी। मिठापुर बस स्टैंड से खुलने के बाद ड्राइवर बस को तेज रफ्तार से चला रहा था। गांधी सेतु से पहले धनुकी मोड़ के पास ड्राइवर ने बस से अपना नियंत्रण दिया और बस पलट गई। बस ने तीन बार पलटी मारी और करीब 20 फिट गहरी खाई में गिरने से पूर्व हाईटेंशन तार में उलझ गयी। बस के नीचे भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। बस को निकालने के लिए क्रेन को बुलाया गया है।
शशि शेखर
Comments are closed.