पटना : गांधी मैदान में समय इंडिया की तरफ से आयोजित पुस्तक मेले का शुभारंभ आज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक संजीव चौरसिया के द्वारा दीप जलाकर और मेले के मुख्य द्वार का फिता काटकर किया गया। पुस्तक मेला में दूर—दूर से आए प्रकाशकों के द्वारा तकरीबन 100 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं। चूंकि आज पुस्तक मेला का पहला दिन था, इसलिए कुछ खास भीड़ देखने को नहीं मिली। लेकिन पाठकों की रूचि के अनुसार स्टॉल पर पुस्तकें देखने को मिलेंगी। वरिष्ठ नागरिक हो या गृहिणी या स्कूली छात्र, सबके लिए उपयोगी पुस्तकें मेले में देखने व खरीदने को मिलेंगी। पुस्तक मेला का मुख्य थीम है—”डिजिटल समय में पुस्तके”। समय इंडिया के ट्रस्टी चन्द्रभूषण ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए गांधी मैदान को ऐतिहासिक भूमि बताया। उन्होंने कहा कि शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है, जिसमें कहानी, एकल नाट्य, कविता आदि का समावेश देखने को मिलेगा।
सोनू कुमार