Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश मनोरंजन

गंभीर बीमारी से जूझ रहे बिग बी, लीवर 75 फीसदी डैमेज

नयी दिल्ली : सदी के महानायक और भारतीय सिनेमा के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन भी अरुण जेटली व अन्य सेलेब्रिटीज की तरह ही सेहत की गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं। अमिताभ का 75 प्रतिशत लीवर खराब हो चुका है। केवल 25 प्रतिशत लीवर के सहारे ही वे खुद को फिट और स्वस्थ रखने का जतन कर रहे हैं। अमिताभ ने हाल ही में खुद एक मौके पर यह खुलासा किया।

Image result for गंभीर बीमारी से जूझ रहे बिग बी, लीवर 75 फीसदी डैमेज

क्या है आज भी एक्टिव रहने का राज

अमिताभ बच्चन 76 साल के हो चुके हैं। उनको चाहने वाले फैंस को तसल्ली देते हुए अमिताभ ने नसीहत दी कि इंसान को अपने शरीर का ध्यान खुद रखना चाहिए। नियमित व्यायाम, परहेज वाला खानपान और संयमित जीवन को अपनाकर आप दीर्घायु जीवन जी सकते हैं। बिग बी ने किसी भी परिस्थिति में हमेशा खुश रहने को स्वस्थ जीवन का सबसे बड़ा राज बताया। जीवन संघर्ष का नाम है लेकिन जो व्यक्ति परेशानियों को खुद पर हावी नहीं होने देता, वह ज्यादा सुखी और स्वस्थ रहता है।
गौरतलब है कि अमिताभ अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं। यही कारण है कि 75 फीसदी खराब हो चुके लीवर के साथ भी आज काफी एक्टिव हैं। आज भी करोड़ों भारतीय उनके मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति के मुरीद बने हुए हैं।