गैंगरेप के खिलाफ सड़क पर उतरे छात्रों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

0

पटना : बीएन कॉलेज में पढ़ने वाली एक 19 वर्षीया छात्रा से पटना के पाटलीपुत्र थाना इलाके में गैंगरेप की घटना सामने आने के बाद आज शुक्रवार को पटना विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पूरे पटना को ठप कर दिया। पीयू के विद्यार्थियों ने कारगिल चौक से लेकर एक्जिविशन रोड, बाईपास ,पानी टंकी तथा डाकबंगला आदि सभी प्रमुख चौराहों को जाम कर पुलिस और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी किये ।

धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बात करने पहुंचे पटना विश्वविद्यालय के रजिस्टर और डीन के खिलाफ छात्रों ने जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि पीयू प्रशासन मुर्दाबाद और पीयू प्रशासन वापस जाओ। मीडिया से बात करते हुए पीयू प्रशासन ने कहा कि कुलपति नहीं आ सकते हैं क्योंकि पटना साइंस कॉलेज में नैक की टीम आयी हुई है। लेकिन, उन्होंने कहा कि मामले को लेकर कार्रवाई की प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो हो गया है, वह काफी निंदनीय है तथा इसको लेकर पीयू के अधिकार में जितनी शक्तियां हैं उसके अनुरूप कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

swatva

प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं को पुलिस के द्वारा धरना ख़तम करने को कहा गया। लेकिन, प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ा। वे सभी पुलिस की बात नहीं मान रहे थे। इससे बीच अचानक पुलिसकर्मियों छात्र-छात्रओं लाठियां बरसानी शुरू कर दी। पुलिस के द्वारा हुए लाठीचार्ज में कई छात्र और छात्राएं जख्मी हुए हैं। महिला पुलिसकर्मी ने  छात्राओं पर जमकर लाठियां भांजी।

लाठीचार्ज को लेकर पुलिस से बात करने बाद पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह सभी ने देखा कि जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पूरे शहर को जाम कर रखा था जिसके कारण तमाम तरह की परेशानियां आ रही थी। जाम खत्म करने के लिए पुलिस को बलप्रयोग करना पड़ा। हालांकि सरकार और पीयू प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कुछ छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here