Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

गहलोत की चीन वाली मक्कारी, कोटा में कर्फ्यू पास जारी कर नीतीश-योगी को दी टेंशन

नयी दिल्ली : राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने वहां कोटा में रह रहे हजारों यूपी और बिहार के छात्रों को घर लौटने के लिए कर्फ्यू पास जारी किया है। इससे बिहार और यूपी की राज्य सरकारों के लिए भारी मुसीबत पैदा हो गई है। देश को हजारों इंजीनियर और डॉक्टर देने वाला राजस्थान का कोटा शहर अब राजनीति के अखाड़े में तब्दील हो गया है। यहां बिहार और यूपी के हजारों छात्र लॉकडाउन में अटके हुए हैं। अब कर्फ्यू पास जारी होने के बाद करीब 35 हजार छात्रों की घर वापसी को लेकर बिहार सीएम नीतीश कुमार, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और राजस्थान सीएम अशोक गहलोत के बीच कड़वाहट पैदा हो गई है।

नीतीश ने पीएम मोदी से लगाई गुहार

कोटा में फंसे बिहार—यूपी के छात्रों की घर वापसी को लेकर चर्चा कुछ दिन पहले ही चल रही थी। लेकिन विवाद तब शुरू हुआ, जब राजस्थान सरकार ने इन छात्रों को अपने घर लौटने के लिए कर्फ्यू पास जारी कर दिया। कुछ छात्र अपने गृह राज्य की सीमा पर पहुंचे तो उन्हें रोक दिया गया। इसके बाद बिहार सरकार ने केंद्र को तुरंत पत्र लिखकर कहा कि ये लॉकडाउन के नियमों के खिलाफ है, इसपर तुरंत कार्रवाई की जाए।

छात्रों को वापस लाने से बिहार की मनाही

इधर बिहार सरकार ने साफ कर दिया है कि वह कोटा से छात्रों को बिहार नहीं लाएगी। ऐसा करने से लॉकडाउन का मकसद ही बेमतलब हो जाएगा। बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि हमारी सरकार बच्चों को वापस नहीं बुलाएगी। जो वहां पर फंसे हैं उन्हें वहीं सुविधा पहुंचाई जाएगी। इसके साथ ही वहां की राज्य सरकार से भी छात्रों को सुविधा देने को कहा जा रहा है।