गडकरी का बड़ा बयान, शिवसेना-BJP फिर साथ आते हैं तो सबसे ज्यादा खुशी होगी
नयी दिल्ली : महाराष्ट्र में शिवसेना के भीतर उठे सियासी बवंडर के बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा बयान दिया है। गडकरी ने कहा कि यदि उद्धव की शिवसेना हमारे साथ आती है तो मुझे सबसे ज्यादा खुशी होगी। गडकरी ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि हिंदुत्व की राजनीति भाजपा और शिवसेना को प्राकृतिक रूप से जोड़ती है।
हिंदुत्व दोनों पार्टियों के संबंधो का धागा
महाराष्ट्र के मौजूदा संकट के संदर्भ में गडकरी ने भाजपा और शिवसेना के संबंधों पर कहा कि हिंदुत्व पॉलिटिक्स दोनों पार्टियों के बीच विचारों को मिलाने में एक धागे की तरह है। जब-जब शिवसेना टूटी या जब राज ठाकरे और उद्धव भी अलग हुए, तब भी मैंने कोशिश की कि शिवसेना एक कैसे हो और हम मिलकर देश के लिए काम करें।
एक न्यूज चैनल को दिया बड़ा बयान
इसी के बाद नितिन गडकरी ने कहा कि भाजपा-शिवसेना एकबार फिर से साथ आएं तो मुझे बहुत खुशी होगी। गडकरी ने आगे कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि शिवसेना बार—बार टूटी और अहम नेता समय—समय पर इससे अलग होते रहे। लेकिन जो लोग हिंदुत्व को प्रेम करते हैं तथा जो बालासाहेब से प्यार करते हैं, वो शिवसेना को टूटते देख खुश नहीं होते। उन्हें दुख ही होता है।
अपनी पार्टी भाजपा के बारे में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा किसी पिता-पुत्र या मां-बेटों की पार्टी नहीं है। हमारी पार्टी का संविधान है और इसका फैसला सामूहिक रूप से होता है। हिंदुत्व हमारे पार्टी की आत्मा है। उधर बालासाहेब ने भी शिवसेना को इसी मुद्दे पर गठित और संगठित किया है। हम अपने सिद्धांतों और सामूहिकता पर ही आज तक चले हैं और आगे भी चलेंगे।