Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured चम्पारण बिहार अपडेट

गडकरी ने कई सड़क प्रोजेक्टों का किया शिलान्यास

मोतिहारी: कृषि कुंभ के तीसरे व अंतिम दिन सोमवार को केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 2540 करोड़ की लागत की तीन परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें एनएच 227 ए (राम जानकी मार्ग) सिवान-मशरख-राजापट्टी-केसरिया-चकिया तक 83.24 किलोमीटर की सड़क चौड़ीकरण कार्य। जिसकी लागत 1285 करोड़ रुपये है। एसएच 74 के मानिकपुर-साहेबगंज-केसरिया-अरेराज तक 81.11 किलोमीटर सड़क का चार लेन का चौड़ीकरण कार्य जिसकी लागत 1254 करोड़ रुपये है। साथ ही पूर्वी चम्पारण की एनएच 28 एवं 28 ए पर 93.91 करोड़ की लागत से महात्मा गांधी की मूर्ति के साथ तीन गैन्ट्री गेट्स का पुनर्निर्माण कार्य शामिल है। वहीं इसके पूर्व कृषि कुंभ के अंतिम दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, राज्य पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, विधायक सचिन्द्र सिंह, एमएलसी बब्लू गुप्ता ने संयुक्त रूप से किए। मंच का संचालन डा. लालबाबू प्रसाद ने किया।  इसकी जानकारी मीडिया प्रमुख गुलरेज़ शहज़ाद ने दी। रक्सौल में भी श्री गडकरी टू लेन व फोर लेन सड़क का शिलान्यास करेंगे।

(राजन दत्त द्विवेदी)