Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट सारण

फूंक—फूंक कर चल रहे मंगल पांडेय, मीटिंग में गुलदस्ता लेने से किया मना

सारण : सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सरकारी या सार्वजनिक किसी भी कार्यक्रम या मी​टींग में अपनी तरफ से छोटी से छोटी बात पर भी बारीक निगाह रख रहे हैं। चमकी बुखार के समय उठने वाले क्रिकेट स्कोर प्रकरण के बाद वे काफी सावधानी बरत रहे हैं। तभी तो आज शनिवार को छपरा में जब वहां के डीएम और अन्य अफसरों ने उन्हें गुलदस्ता देना चाहा तब उन्होंने मना कर दिया। मंत्री जी के स्वागत में लाए गए सारे गुलदस्ते वहीं एक तरफ कोने में धरे के धरे रह गए।

Image result for मंगल पांडेय मीटिंग में गुलदस्ता लेने से किया मना

दरअसल स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय आज छपरा में बाढ़ और सुखाड़ की स्थिति की समीक्षा करने के लिए पहुंचे थे। समाहरणालय में उनके स्वागत की तैयारियां की गई थीं। लेकिन बैठक से पूर्व मंत्री ने गुलदस्ता लेने से इनकार कर दिया। मंत्री जी के इस फैसले से अधिकारी हैरत में पड़ गए।
मंत्री महोदय ने अधिकारियों को कहा कि बैठक आपदा से जुड़ी है। लिहाजा सिर्फ संबोधन से स्वागत किया जाए। मंत्री के इतना कहते ही गुलदस्ता देने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।
मालूम हो कि पिछले माह चमकी बुखार के दौरान एक मीटिंग में मंगल पांडे का एक वीडियो विभिन्न चैनलों पर चला था जिसमें वे क्रिकेट का स्कोर पूछ बुरे फंसे थे। माना जा रहा है कि इसी प्रकरण के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने काफी फूंक—फूंक कर कदम उठाना शुरू कर दिया है।