टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले से लेकर भाग लेने वाले खिलाड़ी व उनके कोच को रेलवे करेगा पुरस्कृत
दिल्ली : रेलवे ने टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले अपने खिलाड़ियों के लिए बड़ी घोषणा की है। रेलवे ने कहा कि अपनी समृद्ध खेल विरासत को आगे बढ़ाते हुए, भारतीय रेलवे के खिलाड़ी देश का नाम रोशन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
भारतीय रेलवे टोक्यो ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले सबसे बड़े उन संगठनों में से एक है। इसके कुल एथलीटों में से लगभग 20% रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के 25 एथलीट और 5 प्रशिक्षक और 1 फिजियो 23 जुलाई से 8 अगस्त 2021 तक चल रहे टोक्यो ओलंपिक खेलों में भारतीय दल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
पदक जीतने वाले एथलीटों को पदोन्नति
रेलवे के खिलाड़ियों का मनोबल को बढ़ाने के लिए, रेल मंत्रालय ने अपने एथलीटों के लिए कई प्रकार के प्रोत्साहनों की घोषणा की है। अब पदक जीतने वाले एथलीटों के लिए मौजूदा नीति के अलावा उन्हें पदोन्नति, वेतन वृद्धि और विशेष नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।
प्रोत्साहन के तौर पर अब स्वर्ण पदक विजेता को 3 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 2 करोड़ रुपये, कांस्य पदक विजेता को 1 करोड़ रुपये तथा चौथे से 8वें प्रतिभागी तक को 35 लाख रुपये एवं हरेक प्रतिभागी को रु.7.5 लाख दिए जाएंगे।
इसके अलावा रेलवे ने विजेता खिलाड़ियों के कोचों को भी प्रोत्साहन राशि देगी। इसके तहत स्वर्ण पदक विजेता एथलीट के प्रशिक्षक को 25 लाख रुपये, रजत पदक विजेता एथलीट के कोच को 20 लाख रुपये, कांस्य पदक विजेता एथलीट के प्रशिक्षक कोच को15 लाख रुपये तथा अन्य प्रतिभागी एथलीटों के प्रशिक्षक को 7.5 लाख रुपये दिए जाएंगे।
विदित हो कि ओलंपिक में महिलाओं के वेटलिफ्टिंग इवेंट के 49 किलोग्राम भार वर्ग में भारत की मीराबाई चानू ने रजत पदक जीती थी। इसके बाद उन्हें रेल मंत्री ने मंत्रालय में सम्मानित किया था। इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीराबाई चानू को प्रोत्साहन के तौर पर 2 करोड़ नकद व प्रोमोशन समेत कई तरह सुविधाओं की घोषणा की थी।