कश्मीरी पंडितों के दर्द से बौखला गए ‘फ्रीडम आफ स्पीच’ वाले, PM का जबर्दस्त तंज

0

नयी दिल्ली : तमाम रुकावटों के बाद भी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। पूरे भारत में विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी इस फिल्म की खूब तारीफ हो रही है। आज भाजपा संसदीय दल की मीटिंग में पीएम मोदी ने ‘द कश्मीर फाइल्स की चर्चा करते हुए कहा कि इस फिल्म ने वह सच दिखाया जिसे आजादी के बाद से अब तक दबाया गया। लेकिन इस फिल्म के जरिये आज सालों से दबाया गया सत्य बाहर आ गया है तो कुछ लोग घबरा गए हैं।

सत्य को दबाने का ईको सिस्टम सक्रिय

पीएम ने कहा कि हमारे देश में सत्य को दबाने के लिए एक ईकोसिस्टम काम करता है। ये लोग फ्रिडम आफ स्पीच का झंडा लेकर घूमते रहते हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से देख रहा हूं कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ की रीलीज के बाद से ये लोग घबरा गए हैं और फिल्म की आलोचना कर रहे हैं। फिल्म में दिखाये सत्य पर ये कोई चर्चा करने, तथ्यों के आधार पर विवेचना करने की जगह फिल्म और उसके विषय वस्तु के ही खिलाफ हो गए हैं। यदि किसी को फिल्म से आपत्ति है तो दूसरी बना ले।

swatva

सभी को देखनी चाहिए द कश्मीर फाइल्स

पीएम ने कहा मेरा विषय फिल्म नहीं है। लेकिन जो सत्य है, उसे सामने लाना देश के हित में है। सत्य के लिए खड़े होने वाले लोगों की यह जिम्मेदारी है कि वे इस ईको सिस्टम का मुकाबला करें। पीएम ने कश्मीरी पंडितों के विस्थापन का दर्द दिखाने वाली इस फिल्म की खूब तारीफ की और भाजपा सांसदों से कहा कि इस फिल्म को सभी को जरूर देखना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here